Three Members of The Same Family Died in Lakhimpur
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
यूपी के लखीमपुर खीरी में एक ही दिन अलग-अलग स्थानों पर पति-पत्नी और बेटे के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले में पुलिस को आशंका है कि पति ने पहले अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की। बाद में खुद भी पेड़ से लटककर जान दे दी।मामला लखीमपुर खीरी के पलिया थाने के मझगईं चौकी क्षेत्र का है। सोमवार की दोपहर मलंगा गांव के रहने वाले तौले नामक शख्स का शव पेड़ से लटकता मिला। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। देर रात पुलिस को बंद कमरे में तौले की दूसरी पत्नी सरस्वती देवी और बेटे सौरव का भी शव मिला।घर के बाहर से दरवाजे पर ताला लगा था। लखीमपुर के एसपी संजीव सुमन ने बताया फिलहाल ऐसा लग रहा है कि तौले ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दी है।हालांकि पुलिस अन्य कई पहलुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस ने रात करीब 10:30 बजे शवों को बरामद किया। उधर, जब तौले का शव पेड़ से लटकता मिला था तो पुलिस सरस्वती को मौके से फरार बता रही थी।लेकिन सरस्वती और उसके बेटे की लाश मिलने के बाद पुलिस ने घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि तौले की दो पत्नियां थीं। पहली पत्नी द्रौपदी ने पुलिस को दी तहरीर में सरस्वती से ही झगड़े की बात कही थी। इसी आधार पर पुलिस सरस्वती को फरार बता रही थी। Lakhimpur crime news
श्री सनातन मंदिर सभा सैक्टर 45 सी में श्री मद भागवत कथा का अयोजन हुआ : श्री सनातन मंदिर सभा सैक्टर 45 सी चण्डीगढ़ द्वारा प्रितपक्ष के अवसर पर श्री मद भागवत कथा का अयोजन कथा…
मुरादाबाद में घिनौनी वारदात, किशोरी को अगवा कर गैंगरेप के बाद निर्वस्त्र दौड़ाया, वीडियो वायरल : Moradabad | यूपी के मुरादाबाद जिले से समाज को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. यहां भोजपुर थाना…
Illegal Occupation of Houses: सीएचबी को 100 मकानों में मिले अवैध कब्जे : जल्द ही दर्ज हो सकता है असल अलॉटी व मकानों में रह रहे लोगों के खिलाफ एफआईआर -फ्लैट…
Comments
Post a Comment